Thursday, 2 November 2017

अशोक वाजपेयी की कविता : तृतीय मासिक परिचर्चा

            सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा 31 अक्तूबर 2017 को तृतीय मासिक परिचर्चा का आयोजन किया गया । इसका विषय अशोक वाजपेयी की कविता रखा गया था । मुख्यतः अशोक वाजपेयी के कविता संग्रह कहीं कोई दरवाजा पर बातचीत की गई । परिचर्चा में विभाग के अलावा अन्य विभागों के भी छात्र/छात्राएं व शोधार्थियों ने भाग लिया । इसमें समकालीन कविता के सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, राजनैतिक, धार्मिक व वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की गई । इसमें एम.फिल हिन्दी के शोधार्थी अनिल कुमार अहिरवार ने अपना सारगर्भित किन्तु संक्षिप्त शोध-आलेख का वाचन किया । वहीं पीएचडी शोधार्थी अशोक कुमार सखवार ने उनकी कविताओं को आधुनिक संदर्भों से जोड़ते हुए उसकी प्रासंगिकता पर चर्चा की । 

पीएचडी शोध छात्रा सुनीता गुरुङ ने उनकी कविताओं में परंपरा व स्त्री चेतना के संदर्भों को उल्लेखित किया । एम.फिल शोधार्थी दिनेश कुमार अहिरवार ने सम्पूर्ण कविता संग्रह पर अपना एक शोध आलेख प्रस्तुत किया । जिसमें वह सभी पक्षों को व्याख्यायित किया । हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ. राहुल सिद्धार्थ ने कविताओं की व्याख्या करते हुए उन्हें व्याख्यायित किया । इस संग्रह मे अशोक वाजपेयी जी की विभिन्न दृष्टियाँ उद्घाटित हैं । यह कविता संग्रह नाउम्मीद में उम्मीद की एक रोशनी है । अंधेरे में उसे चीरते हुए स्वच्छ उजाले की उम्मीद है । पीएचडी शोधार्थी अनीश कुमार ने कहा कि इन्हें वैभव, ऐश्वर्य, आभिजात्य, देह और पार्थिकता का कवि कहा जाता है । इस कविता संग्रह में शब्द, कविता, संबंध, प्रकृति, प्रेम और धरती के अस्तित्व की बात की गई है । वाजपेयी जी प्रेम को एकाकार करने वाले कवि हैं । इनका समकालीन कवियों में महत्वपूर्ण स्थान है । यह कवितायें सभी अस्थिरताओं के बीच शांत या सुस्थिरता को पाना चाहती हैं । इनका महत्वपूर्ण चिंतन मृत्युबोध को भी लेकर भी है । परिचर्चा का संचालन अनीश कुमार ने किया ।  
रिपोर्टिंग व प्रस्तुति
अनीश कुमार

पी-एच.डी. शोध छात्र

हिन्दी विभाग में मनाया गया हिन्दी दिवस 14 सितंबर 2018

          सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा 12 से 14 सितंबर 2018 को हिन्दी दिवस दिवस के रूप में मनाया ग...